क्या आप जानते है ?
![]() |
hindisea.blogspot.com |
(1.)अंगेरजी वर्णमाला के सभी 26 अक्षर "The quick brown fox jumps over the lazy dog"नामक वाक्य मे आ जाते है.
(2.)कछुए के दाँत नही होते.
(3.)विश्व मे प्रत्येक सेकेंड मे 4 शिशु जन्म लेते है
(4.)छींकते समय व्यक्ति के दोनो आँखे खुली रखना असम्भव है.
(5.)बिना पानी पीये चूहा ऊँट से भी अधिक दिनो तक जीवित रह सकते है.
(6.)आधे चाँद से पूरा चाँद नौ गुना ज्यादा चमकदार होता है.
(7.)जिराफ अपनी जबान से अपने कान साफ कर सकता है.
(8.)डॉल्फिन मछली सोते समय अपने एक आँख खुली रखती है.
(9.)मुस्काराने के लिये चेहरे की 17 माँसपेशियों की आवश्यकता पड़ती है,जबकि क्रोधित होने के लिये 43 माँसपेशियों की होती है.
(10.)शुतुरमुर्ग का अंडा इतना बड़ा होता है कि इससे 12 व्यक्तियों का आमलेट बन सकता है.
(11.)नर मच्छर कभी किसी को नही काटता,केवल मादा मच्छर ही काटती है.
(12.)घोंघा बिना घायल हुए ब्लेड की धार पर चल सकता है.
(13.)चींटियां कभी नही सोती.
(14.)ऑक्टोपस के तीन दिल होते है.
(15.)मच्छर के 47 दाँत होते है.
(16.)जानवरों मे हाथी का दिमाग सबसे बड़ा होता है.
(17.)हाथी एक दिन मे लगभग 120 किलोग्राम भोजन खा जाता है.
(18.)ऊँट का दुध नही जमता.
(19.)चॉकलेट कुत्ते को मार सकता है.
(20.)गर्म पानी ठंडे पानी से ज्यादा भारी होता है.
(21.)चमगादड़ एकलौते स्तनधारी प्राणी है जो उड़ सकते है.
(22.)शनि ग्रह का घनत्व जल के घनत्व से भी कम है.
(23.)हमारे ग्रह पृथ्वी पर 1 मिनट मे 6000 बार बिजली चमकती है.
(24.)संसार के 90% ज्वालामुखी समुद्र मे होते है.
(25.)अँग्रेजी गिनती मे 1 से लेकर 99 की स्पेलिंग मे a,b,c,d नही आते .
(26.)छिपकली का दिल 1 मिनट मे 1000 बार धड़कता है.
(27.)जिराफ एक ऐसा जानवर है जो बोलता नही.
(28.)ऊँट की तीन पलके होती है.
(29.)मनुष्य की आँख एक मिनट मे 25 बार झपकती है.
(30.)दुनिया मे एक मिनट मे 1 करोड़ सिगरेट पीली जाती है.
(31.)दुनिया मे हर 40 सेकेंड मे 1 आत्माहत्या होती है.
(32.)मनुष्य के मस्तिष्क मे 80% भाग जल होता है.
(33.)लीची के बीज खाने से आपकी जान जा सकती है क्योंकि ये जहरीले होते है.
(34.)एक कच्चे फल की तुलना मे एक सूखे फल मे ज्यादा कैलोरी होती है.
(35.)चाँद का क्षेत्रफल और अफ्रीका का क्षेत्रफल बराबर है.
(36.)शतरंज और साँप सीढ़ी खेल का जन्मदाता भारत है.
(37.)बीजगणित,त्रिकोणमिती और फलन का अध्ययन भारत मे ही आरंभ हुआ.
(38.)हिंदू ,बौद्ध,जैन और सिक्ख इन चार धर्मों का जन्म भारत मे हुआ जिनका पालन आज दुनिया के 25% आबादी करती है.
(39.)संख्या '0' भारत की देन है.
(40.)मानव शरीर के हिस्से लगभग 25% हड्डी पैरो मे होती है.
(41.)तितलियाँ किसी वस्तु का स्वाद अपने पैरो से चखती है.
(42.)कोई भी व्यक्ति अपने ही कोहनी को चाट नही सकता.
(43.)घाव या कटे हुए स्थान पर यदि चीनी डालेंगे तो इसके दर्द मे कमी आयेगी.
(44.)घोड़े खड़े होकर सोते है.
(45.)दिल के दौरे सबसे ज्यादा सोमवार को आते है.
(46.)गाजर मे 0% वसा होती है.
(47.)नीले रंग के toothbrush अधिकतर लोगो को पसंद है.
(48.)हाइड्रोजन गैस के हवा मे जलने के कारण जल बनता है.
(49.)हम चाँद का एक ही side देख पाते है.
(50.)इन्द्रधनुष केवल सुबह और शाम को बनते है.
(51.)संगीत सुनने वाले पौधे दूसरे पौधों के मुकाबले जल्दी बढ़ते है.
(52.)मनुष्य के शरीर मे 206 हड्डीयाँ होती है.
(53.)कोयल कभी घोसला नही बनाती.यह दूसरे पक्षियों के घोसले को अपने कब्जे मे करती है.
(54.)"I am" अंगेजी का सबसे छोटा वाक्य है.
(55.)फ़ेसबुक के संस्थापक मार्क जूकर्बर्ग वर्णअन्धक नामक बीमारी से पीडि़त है.
(56.)Educaton शब्द मे अँग्रेजी के पाँचों vowels आते है.
(57.)मगरमच्छ वर्णअन्धक होते है.
(58.)मनुष्य के हाथ की तरह जीभ की रेखाएँ भी अलग-अलग होते है.
(59.)गिनी सूअर और खरगोश को कभी पसीना नही आते.
(60.)धरती पर हर साल 10 लाख भूचाल आते है.
(61.)मूँगफली का इस्तेमाल डायनामाइट बनाने मे होता है.
(62.)मानव मस्तिष्क जागृत अवस्था मे इतना करेंट उत्पन्न करता है जिससे 25 वाट का बल्ब जल जाये.
(63.)'i' के ऊपर जो बिंदी होती है,उसे tittle कहते है.
(64.)प्याज काटते समय यदि हम chewingum चबाये तो आँखो से आँसू नही निकलेंगे.
(65.)घोंघा तीन साल तक सो सकते है.
(66.)Starfish के दिमाग नही होते.
(68.)हाथी प्रत्येक दिन दो घंटे तक सोते है.
(69.)गर्मियों के मुकाबले,सर्दियों मे हमारे नाखून ज्यादा बढ़ते है.
(70.)कराटे का मतलब खली हाथ होता है.
(71.)टूथब्रश का आविष्कार चीन ने 1498 ईस्वी मे किया.
(72.)अगस्त महीना मे सबसे ज्यादा बच्चे जन्म लेते है.
(73.)सबसे प्राचीन भाषा संस्कृत है.
(74.)दुनिया मे 1 मिनट मे 1 करोड़ सिगरेट पीली जाती है.
(76.)Rhythm एक ऐसा शब्द है,जिसमे एक भी vowel नही आते .
(78.)टमाटर एक सब्जी नही बल्कि एक फल है.
(79.)चन्द्रग्रहण साल मे तीन बार लगते है.
(80.)संसार मे लगभग एक खरब पक्षी है.
0 comments:
Post a Comment